Sad Shayari in Hindi
इश्क का रंग और भी गुलनार हो जाता है…
Sad Shayari in Hindi
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है…!!
तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी,
Sad Shayari in Hindi
कोई कोहिनूर भी दे दे तो सौदा ना करू।
सौ सौ एहसास छुपे है,
Sad Shayari in Hindi
मेरे एक एक लफ्ज मे…!!
खुदा जाने तुम,
कितना समझ पाते हो…!!
ऐसे भी कम न थे सितम तुम्हारे.
Sad Shayari in Hindi
उस पर तुम्हारा मेरे ख़्वाबों में आना..💕💕
तेरी आंखो में उमड़ता इश्क क्या देखा हमने….!!
Sad Shayari in Hindi
दिल दरिया बनकर तेरी मोहब्ब्त में बह गया….!!
सदक़े जाऊं मैं
Sad Shayari in Hindi
मोहब्बत पे तुम्हारी
मुझ को रोज़ नया
इश्क़ हो तुम से..!!
कुछ वक़्त यूँ भी गुज़ारा करते हैं..
Sad Shayari in Hindi
तेरे मिलने का रब से..
शुक्रिया अदा करते हैं..!
हर रात को तुम इतना याद आते हो कि हम भूल गए हैं…
Sad Shayari in Hindi
ये राते ख्वाबों के लिए होती हैं या तुम्हारी यादों के लिए..!!!
इन्कार जैसी लज्ज़त इकरार में कहाँ….
Sad Shayari in Hindi
बढ़ता है इश्क गालिब उनकी नहीं-नहीं से…!! 😘💕
तलब इक ढलती शाम तुम्हारे साथ…
Sad Shayari in Hindi
ख़्वाहिश और कोई ना हो दरमियाँ…
very sad shayari
मैं तेरा दिवाना हूं इस बात से मुझे इंकार नहीं,
very sad shayari
कसूर तो तुम्हारी नजरों का है हम अकेले तो गुनहगार नहीं,
मेरी जुबां कुछ भी कहे दोस्तों,
मगर दिल कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं।
यूं बेवक्त,बेपहचान मेरी खुशहाल-सी जिंदगी में आना ही क्यों था,
very sad shayari
और अगर बाद में…..
बेवजह अपनी मर्जी से जाना ही था तो फिर मेरा हाथ थामा ही क्यों था।
वो बवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको😌
very sad shayari
के जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको😕
नजर ना आये तो उसकी तलाश मे रहना😟
very sad shayari
कही मिले तो पलट करे ना देखना उसको😏
दिल💞 को समझान की कोशिश मे तो हर बार करता हू
very sad shayari
तू किसी और कि है क्यो मे यह स्वीकार करता हू😕
और सोचता हू कि बवफाई का इलजाम कैसे दु😏
very sad shayari
"तु जैसी भी है,मै तुझसे अभी तक प्यार💑 करता हूं
दिल का दर्द दिल में रखा,
कोई न मिला जिस पे दुनिया लुटा देते,
सब ने दिया धोखा हमें,
किस किस को हम सजा सुनाते.
very sad shayari
ख़ुदा करे तेरे लिए सिर्फ़ में ही होऊँ
very sad shayari
तुमसे बिछड़कर बिलख बिलख कर रोऊँ
बस तेरी सादगी से मेरी जिंदगी निसार हो
ख़ुदा करें तुझे सिर्फ़ मुझसे ही प्यार हो
Sad shayari status
" तुम मुस्कान हो ,
Sad shayari status
दो पल का सच
ज़िन्दगी भर बस
सच छुपाती है ।
हर बार बस झूठी होती है
काश कभी सच भी होती । "
जब भी गुज़रता हूँ इन गलियों से,
Sad shayari status
लोगो के चेहरे पर वो खुशी नही दिखती,
सभी के होंठो पर मुस्कान तो है,
पर आँखें कुछ और कहती है,
ख्वाइशों का बोझ है सबके दिल में,
पर पलकों पर जिम्मेदारियो का भार भी है,
साथ है सभी फिर भी सब अलग-थलग है यहाँ,
ना जाने कौन सा रास्ता चुनना है,
और किस मंज़िल तक पहुचना है,
क्यों अधूरे से सब के ख़्वाब रह गए है,
या कांटो पर चलने की आदत नही है,
इन लोगो में गुम हो गया हूँ मै भी,
तुम्हे मिलूं कहीं तो बताना मुझे,
मुझे खुद से मिलें अब अरसा हो गया।
रिश्ता निभाना हैं तो दो आँखों की तरह निभाओ साथ जगती हैं साथ सोती हैं💕
साथ हँसती हैं साथ रोती हैं फिर एक दिन एक साथ हमेशा के लिए बंद हो जाती हैं💗💗🕊
Sad shayari status
महज तेरा हिस्सा बन ने की
Sad shayari status
कबसे तम्मना लिए बैठे थे
आज हकीकत में हिस्सा तो नही
पर शायरी का सही हिस्सा तो बने है
हमे तेरी याद नही आती बस इतना जान ले
Sad shayari status
तू अक्सर मेरी यादो में है समाती तू इतना मान ले
Hindi shayari love sad
हमने पाया है उसे बरसों इबादत कर के
कभी ज़ज्वो कभी ख्बावो कभी अपनी तहरीर की तीजा़रत करके
Hindi shayari love sad
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा
Hindi shayari love sad
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा
बेवक़्त अगर जाऊँगा, सब चौंक पड़ेंगे
Hindi shayari love sad
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा
जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है
Hindi shayari love sad
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
Hindi shayari love sad
तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
Hindi shayari love sad
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा
Zindagi sad shayari
टुकड़ा था दिल का मेरे वो
Zindagi sad shayari
उसको खुदा ने बुला लिया.
अपना समझ कर आया था
तेरे पास🌺🌹
तूने भी दामन छुड़ा लिया
मेरी सृष्टि तेरे बिन अधूरी है, इक तू मिल जाए तो पूरी है
Zindagi sad shayari
रुत है बहार की मौसम भी सिंदूरी है, आ गले लग जा मेरे यार के अब सहन ना होती दूरी है
वैसे तो इश्क़ मेरी आंखों में झलके है, पर दिल की बातें बयां करनी भी ज़रूरी है
तेरे इश्क़ का खुमार इस कदर छाया अंबरसरिया पे, के इसके लिए अब बदनामी भी मशहूरी है।।
बेफिक्र सी ज़िन्दगी में हमारे
Zindagi sad shayari
एक उसके नाम की जिम्मेदारी आयी ,
जब से उसे देखा ,
उसमे मुझे उसके सास की बहू नजर आयी 😆🙈
दिल के जर्रे जर्रे में बसा उसका नाम था ,
Zindagi sad shayari
जब भी दिल धड़कता , शोर उसके नाम का सुनाई देता था!
मेरी आदत नही है , गैरो से बात करना
Zindagi sad shayari
उस अजनबी को देख न जाने क्यों ,
अपना सा महसूस होता है !☺
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों, वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
Zindagi sad shayari
Emotional shayari
जब एहसास इश्क का हो
Emotional shayari
महसूस वो होता है ,
अब तो साया बनके वो
हमारे साथ चलता है 🥰
कदमो को एक उसके कदम का साथ मिल गया
Emotional shayari
रास्तो में हमसफ़र एक नया मिल गया
उलझे हुए थे मंजिलो में हम
हमे मंजिल तक ले जाने वाला हमसफ़र मिल गया
कोन कहता रात भर जागते रहो
Emotional shayari
थोड़ा सो लिया करो उसे सपने में आने दिया करो
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी!
Emotional shayari
फर्क तो रंगों का है!
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर;
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर!
वो तुझमे गम है कही
Emotional shayari
मेरा दिल यही कहता है
नजरो के सामने ना हो वो फिर भी
मेरे हर एक अल्फाजो में बसता है 🥰
झूठ बोलते है वो लोग,
जो कहते हैं,
हम सब मिट्टी से बने हैं…
मैं कईं अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं ।
Emotional shayari
इक परिंदे का दर्द भरा अफसाना था
Emotional shayari
टूटे थे पंख मगर उडते हुए जाना था
तुफान तो वो झेल गया पर हुआ अफसोस
वही डाल टूट गई जिस पर उसका आशियाना था
ये मँजिले बडी जिद्दी होती हैँ…
Emotional shayari
हासिल कहाँ नसीब से होती है…
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते है…
जहाँ कश्तियाँ जीद पे होती हैँ…
सुना है ऊपर वाले ने लाखो लोगो की
Emotional shayari
तक़दीर सवारी है,
काश वो एक बार मुझे भी कह दे के अब
तेरी बारी है.
0 Comments