love Shayari
Love Shayari | In this blog, you will find about love Shayari, romantic Shayari, Hindi Shayari, Love Shayari in Hindi, sad love Shayari. All Shayari are Unique and written by Us.
गुजरते लम्हों के साथ सब कुछ बदल जाता है,
love shayari
जिंदगी बदल जाती है, जीने का तरीका बदल जाता है।।।
निगाहें बदल गयी
अपने और बेगाने की,तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ,
love shayari
वरना तम्मना मिट जायेगी
कभी दोस्त बनाने की।
Dolat se kabhi na Khared Paoge Insaan ki Muhabbat
Zabaan ke Narm Lehje se Insaan bika karte hai
Bahut Anmol he mere liye wo ek shakhs
Jiske sirf naam se hi mere chehre pe mushkurahat aa jati he
love shayari
Mere pas khus rehne ki or koi wajah nhi he
Bas tumhe dekh kar hi khus rehta hu
love shayari
मुदतो बाद वो बोले .. मरते हैं तुम पर
love shayari
और हम ये सुन कर ही मर गए…!
Zindagi me hamesha sbki Kami bano zarurat nhi kyo ki
Zarurat to har koi puri kar skta he lekin kami koi puri nahi kar skta
love shayari
इतना भी बुरा नहीं था तेरा जाना,
love shayari
अब मै खुद से मिलने लगी हूँ
रात भी अब खफा हो चली मुझसे
love shayari
क्यूंकि उसकी याद, इस रात के आँचल में अब सोने नहीं देती
आज मेरा एक दोस्त बहुत दिनों के बाद मुझसे बात किया है
love shayari
उसके ऊपर कोई शायरी लिख दो
''सुन भाई जब तक जिंदा हु ना बात कर लिया कर मरने के बाद तो घर वाले भी भूल जाते है😢''
love shayari
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये .. तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये
love shayari
love shayari in hindi
A बारीश के बादल 🌨 भी…..
love shayari
शायद दिवाने है ऊसके…..
याद आते हि बरस जाते है ……..
💕 💕 💯 💞 💞 💞 💞 💞 💞
संगदिलों की दुनिया है ये,
यहाँ सुनता नहीं फ़रियाद कोई,
यहाँ हँसते है लोग तभी,
जब होता है बरबाद कोई।
दर्द लिखा, तो लोगों ने शायर कहा
मगर उन्हें क्या पता की उनके बिना मेरे पास अब कुछ ना रहा
इश्क़ के समंदर में डुबकी जो लगाई
सिर्फ शरीर बाहर आया,रूह तो उसी में छोड़ आई
कैसे बदल लूँ, ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है…
hindi shayari
हम तेरी ज़िन्दगी से ऐसे जायेगे
जैसे हादसों में जान जाती है
जाना ही था तो आये क्यूं
साथ रहने के सपने दिखाए क्यूं
अलग ही होना था तो
वो साथ रहने को महफ़िल सजाये क्यूं
अकेले में भी अकेले है
महफ़िल में भी अकेले है
बस तुम्हारी जरूरत है हमें
तुम बिन यहाँ बहुत झमेले है 🤪🤪
ये दुनिया है यहाँ पर ये तमाशा हो भी सकता है
अभी जो ग़म हमारा है कल तुम्हारा हो भी सकता है
ज़रा सा इश्क़ में हम नाकाम क्या हुए
पूरी दुनिया ही हमें निकम्मा समझने लगी
हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर;तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर;कभी हमें अपने से जुदा न समझना;हम तेरे चलेंगे आसमान बनकर।
गुनाह किये है , गिने नही है ;
मोहब्बत की है ,बेहिसाब की है !!
ज़िन्दगी के पहलू में जिये तो बहोत है
मग़र अब भी गणित का
हिसाब आना बाकी है !!
सुनो तेरी बातो को ,
हम हल्के में नही लेते है !!
तुम अगर खामोश भी रहती हो न
हम आंखे ही पढ़ लेते है !!
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
बड़ी भीड़ सी लग रही है आपके दिल मे
खुद ही निकल जाए तो बेहतर होगा।😂😂
तुझे कदर नही मेरे प्यार की
फिर भी तुझे याद करूँगा।
तु दूर कितनी भी जाये तेरे पास ही रहुंगा।
लौट आना जब बूढ़े हो जाओ
अभी जवान हो
गुरुर होना लाजमी है
तुम्हें मांगने के बाद मैने,
बाकी सब तुम्हारे लिए मांगा ,❤
मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे..वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं…
क़लम से लिखने का रिवाज फिर आना चाहिए….
साहब….
ये चॅटिंग की दुनिया बड़ा फरेब फैला रही है ।
बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है पर
बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।
तो बिन इलाज दवाखाना किस काम का,
बिन वफा बेवफाई किस काम कि ओर
बिन प्यार ये नफरत किस काम की
वह तोड़ गया दिल अब बवाल क्या करें..,
खुद की ही पसंद थी अब सवाल क्या करें..,
मिटते नहीं कोई दर्द शराब पीने से
कुछ हम भूल जाते हैं कुछ दब जाते हैं सीने में
किताबों का इससे बहेतर क्या श्रृंगार होगा।
फुल भी होगा तो अंगार होगा।।
romantic shayari
भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है,
स्याही में थोड़ी सी, मेरे अश्कों की मिलावट है।
क्या करोगे जानकर
तारीख से पहले उनका नाम बदल जायेगा
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।”
हँस के फ़रमाते हैं, वो देख के हालत मेरी,
क्यूँ तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी।
नाम में पहचान ढूंढ़ते हो
तुम आज भी खोया हुआ ईमान ढूंढ़ते हो
बता तो दू अपना नाम तुम्हे
मगर तुम मेरे नाम में किसी और का नाम ढूंढ़ते हो
लफ्जो की शिकायत कबतक करे
जो तेरी आँखे ही बोल जाती है,
हम रहते है खामोश अक्सर
तेरा चेहरा राज खोल जाती है.!
लफ्जो में और समय में
पल भर का फासला होंगा
एक लफ्ज से तु हमारा
और एक लफ्ज से पराया होंगा.!
आपके दोस्त को शायद ये पता नहीं है कि मोहब्ब्त ही मोहब्बत की दवा हैं।
शायरों की बस्ती मैं क़दम रखा तो जाना!
ग़मो की महफ़िल भी कितनी खुशी से जमती हैं!
तेरा ज़िक्र तेरे किया है हर शख्स से इतना कि लोग मुझसे मिलकर,
पहले तेरा हाल पूछते हैं…,,
बहोत लोग मिले पर वो मोहब्बत ना मिली,
जिसकी चाहत थी वो किस्मत ना मिली।
चुप थे तो चल रही थी ज़िँदगी लाज़वाब,
ख़ामोशियाँ बोलने लगीं तो बवाल हो गया।
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं…,,
यह बात है तो चलो बात करके देखते हैं..,,
तु दिल में रहेती हैं और दिल में आग लगी हैं।
धुआ धूआ हैं हर तरफ बोल क्या पका रही हैं?
अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता….,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी….,,
गर ये तू ने ही लिखी है तो बढ़िया है
नही तो ये तारीफ़ मेरी बेबुनियाद ही बहतर
तुम पर गुस्सा करना नहीं आता मुझको,ना जाने कितनी मोहब्बत कर बैठे है तुमसे।
0 Comments