Hindi suvichar on life
Hindi suvichar on life | जिंदगी कभी भी दोस्तों सीधी नहीं चलती वह मुश्किलों से भरी होती है ऐसे में हम दुखी होकर या फिर हार मान कर बैठ जाते हैं तभी हमें कुछ Hindi suvichar की जरूरत पड़ती है या फिर ऐसे लोगों के बीच बैठना पड़ता है जो कि हमें Motivate कर सके लेकिन दुनिया में अभी Motivate करने वाले लोग कम होते हैं और हमारी परेशानियां बढ़ाने वाले लोग ज्यादा होते हैं तो
आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे Hindi suvichar on life और Hindi status on life ताकि आप हमेशा Motivate रहे और लाइफ में कुछ कर दिखाए अगर आपको यहां Hindi suvichar on life अच्छे लगे तो शेयर जरूर कीजिएगा धन्यवाद |
suvichar in hindi for life
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
उम्र का...... कोई बंधन नहीं जिंदगी में.....
मन चाहे रिश्ते अपने आप हम उम्र हो जाते हैं
गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए
उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो
घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है
आप जिस भी स्तिथि में हैं
आप वहीं से लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश कीजिये
बजाए किसी के आगे हाथ फैलाने के
Hindi suvichar on life
वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता।
ख़्वाब देखा ज़रूर करो.
मगर उनमे जाकर रहा ना करो
क्योंकि उनको पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी
"परीक्षा" हमेशा "अकेले" में होती हैं..
लेकिन उसका "परिणाम" सबके "सामने" आता है
इसलिए कोई भी "कर्म" करने से "पहले"
"परिणाम" का जरूर "विचार" करें ...
"कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते है|"
“हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाए ख़ुद की सफलता पर काम करना चाहिए।”
” क्रोध और आँधी दोनो एक समान है। शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुक़सान हुआ।”
” समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे, क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।”
” एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान और कर्मों से ही पहचाना जाता है वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है”
पहले जन्म व मृत्यु मुफ्त होते थे....
अब जन्म मृत्यु महंगे हो गए हैं...
बिना सीजेरियन जन्म नहीं होता...
और बिना वेंटिलेटर मृत्यु नहीं होती...
अनुमान गलत हो सकता है लेकिन
अनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की
कल्पना होती है परंतु
अनुभव जीवन की सीख होती है
जीवन पर आधारित सुविचार
" छोटी सोच "
शंका को जन्म देती है....
और बड़ी सोच
" समाधान " को...
“सुनना" सीख लो तो "सहना" सीख जाओगे, और "सहना" सीख लिया तो "रहना" सीख जाओगे।
🌹 शुभ प्रभात 🌹
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
🌻🌻 🌻🌻
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ,
इंसान बहुत कमाल का है,
पसन्द करे तो बुराई नही देखता,
नफरत करे तो अच्छाई नही देखता!
“कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते है।”
जिंदगी मैं भावुक होकर कोई भी फ़ैसला लेने से पहले सौ बार नही तो कम से कम नौ बार तो जरूर सोच लेना चाहिए क्योंकि बाद मैं ख़ुद को कोसने से कुछ फ़र्क नही पड़ता
🥺विनाशकाले विपरीत बुद्धि😞
जिंदगी में कोई इन्सान दुःख के अलावा आपसे कुछ भी शेयर नही करता तो कोई ख़र्चा फ़ायदा करने से पहले अपनी जेब जरूर टटोल लें
🥺ख़ाली दिमाग शैतान का घर😞
जब तक ज़िन्दगी पटरी पर चलती है,
तब सोचते हैं कि हम कुशल चालक हैं,
लेकिन जब पटरी से उतरती है,
तो सच सामने आता है कि,
ज़िन्दगी कोई और ही चला रहा है~
इसलिए ईश्वर को न भूलें..!!!
🌹🌹सुप्रभात🌹🌹*
Hindi suvichar on life Latest
यदि आपकी आलोचना नहीं की जाती है, तो आप बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं जिससे फर्क पड़ता है।
“किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है।”
“अगर आप अपनी ग़लतियों से सीख लेते है तो ग़लतियाँ आपके लिए सीढ़ी है।”
कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराना चाहिए.
मुस्कुराहट वह दवा है दुख दर्द को भी हरा देती है.
ठोकर इसलिए नही लगती की इंसान गिर जाए...
बल्कि इसलिए लगती है की इंसान संभल जाये...😔😔😔
सफलता बहुत कुती चीज़ होती है वो बार बार हमें गिराती है ताकि हम उसके लायक बन सके
छु ना सको "आसमान" तो ना सही।
लोगों के "दिल" को छूने का आनन्द भी आसमान छूने से कम नहीं!
आसमाँ को छूने की ताकत रखता हूँ
तभी किसी के आगे नही झुकता हूँ
"बड़प्पन" वह गुण है जो पद से नहीं
"संस्कारों" से प्राप्त होता है
पथ क्या,पथिक कुशलता क्या, जिस पथ में बिखरे शूल ना हो
नाविक की धैर्य कुशलता क्या यदि धाराएँ प्रतिकूल ना हो
इस दुनिया में दो ऐसे पौधे है जो कभी नही मुरझाते अगर मुरझा गए तो उनका कोई इलाज़ ही नही है
पहला:-निःस्वार्थ प्रेम और दूसरा:-अटूट विश्वास
फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है
सुखा पेड़ और मूर्ख व्यक्ति कभी नही झुकते
जिस मनुष्य के हृदय में"सच्ची मानवता"हो उसकी
सोच हमेशा यही होगी कि
मुझे मिला हुआ दुःख
किसी को नही मिले और
मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले
Final On Hindi suvichar on life :
आपको Hindi suvichar on life कैसे लगे वह हमें आप कमेंट के माध्यम के द्वारा बता सकते हैं अगर आपको यह सुविचार अच्छे लगे तो प्लीज इसे शेयर जरूर करें शेयर करने के लिए हमने हमारी पोस्ट पर ICONS लगाए हुए हैं उसके द्वारा आप शेयर कर सकते हैं धन्यवाद
0 Comments