Best of Happy Diwali Wishes In Hindi Font
Happy Diwali Wishes In Hindi Font | Hello Friends,Here We are giving Happy Diwali Wishes In Hindi Font because Hindi is our national language and most people understand Hindi.Lets come on Diwali, Diwali is a lightning festival. Everyone enjoying Diwali by wishing others. Here we are giving Happy Diwali Wishes In Hindi Font so You can wish others.
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
Happy Diwali
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
Happy Diwali 2020
दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
Happy Deepavali 2020
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
शुभ दीपावली!
आई आई दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियां लायी,
धूम मचाओ, मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई।
शुभ दिवाली, Happy Diwali
यह प्रकाश पर्व आपके लिए धन्य हो
इस पर्व से आपकों ढेरों सफलता एवं खुशियाँ
मिले यही हमारी शुभकामनाएं है’
Happy Diwali To All...
हिलती ये दिए की रोशनी
मिले अपनों का प्यार
इकट्ठी कर लो सारी खुशियाँ
और सबका साथ
आपकों और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले..
धन की वर्षा हो इतनी की,
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यही शुभकामना है हमारी,
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो,
दिवाली की शुभकामनाएं।
दिन रात व्यापार बढ़े आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में आप बने सरताज,
यहीं कामना है हमारी आपके लिए,
दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
खुशियां आएं बार-बार, सफलता हर,
दम करे आपका इंतज़ार,
शुभ कामनाओं के साथ,
मनाओ दिवाली का त्योहार।
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना।
Wish You Happy Diwali....
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक।
See More:
http://loveshayariinhindi.co.in/101-love-shayari-in-hindi-for-girlfriend-impress-gf-in-2019/
http://loveshayariinhindi.co.in/best-50-sorry-shayari-in-hindi-for-girlfriend/
0 Comments