2 line shayari in hindi
2 line shayari |तुम्हे खुद में छुपा पाना तकरीबन मुमकिन नहीं अब.. छलक पडते हो तुम मेरे हर अहसास में.. 💞💞
2 line shayari
उधार मांगा है, उनकी आँखों का काजल अपनी शायरी के लिए,
शर्त उसने भी रख दी कि शायरी उनकी आँखों पर ही हो ।।
2 line shayari
होता होगा तुम्हारी दुनियाँ में गहरा समंदर ...
हमारे यहाँ इश्क़ से गहरा कुछ भी नहीं ...!!
2 line shayari
हर शाम सुकू को महफूज़ कर लेते हैं:
जब भी तन्हा होते है तुम्हें महसूस कर लेते है:
2 line shayari
शब्दों की छुअन भी क्या ख़ूब होती है;
कोई पास ना होकर भी,,,,
कितना पास होता हैं...!!
2 line shayari
💞मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से,
मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है तुमसे💞
2 line shayari
खुदा नवाजे तुझे मुझसे बेहतर,
मगर तू फिर भी मेरे लिए तरसे।
2 line shayari
नादां हैं वो जो कहते हैं कि
मुहब्बत बर्बाद करती है..
शिद्दत से निभाने वालों को
दुनिया सदियों याद करती है.!"
2 line shayari
मेरी बे हिसाब हसरतों की गिनती..
शुरू होने से ले के आख़िर तक बस तुम्हीं तुम हो...
2 line shayari
इलाज ना ढूंढ तू इश्क़ का वो होगा ही नहीं..
इलाज मर्ज का होता है इबादत का नहीं...
2 line shayari
वसीयत लिखनी है अपनी मोहब्बत की मुझे, बस आखरी साँस भी सनम के नाम करनी है।
2 line shayari
इश्क़ अपनी हदें पार कर रहा हैं;
हम ख़ुद से ज्यादा तेरे हो रहे हैं...!!
2 line shayari
बिन तेरे हर ख़ुशी अधूरी हैं:
सोच तू मेरे लिए कितना ज़रूरी हैं:
2 line shayari
तेरी फ़िक्र और तेरा ही ज़िक्र;
मेरा इश्क़ हैं...!!
तुम्हें तलब कहूं, ख्वाहिश कहूं, या ज़िंदगी,
तुमसे, तुम तक का, सफर है ज़िंदगी मेरी:
सिर्फ़ दिखती हैं खूबसूरत;
ये ज़िन्दगी सनम,,,,
तेरे बिन तो ये वीरान ही हैं...!!
हर शाम सुकू को महफूज़ कर लेते हैं:
जब भी तन्हा होते है तुम्हें महसूस कर लेते हैं।
मुझे पढ़ते हैं कई लोग मगर,
मुखातिब मैं सिर्फ तुम से हूँ !!
इश्क़ क्या हैं,,,,
लम्हा-लम्हा तेरे साथ;
जीने की ख्वाहिश इश्क़ हैं...!!
रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त कुछ
बेनाम रिश्ते रुकी जिंदगी को सांस देते है . .
💕 कोई शर्त नहीं... कोई शिकायत नहीं..!
💕 मोहब्बत है तुमसे... दीदार की चाहत है..!!
मैंने बड़े सब्र से पढ़ा है तुम्हें,
बड़े बेसब्र और नायाब हो तुम.......
तबाह करेगा मुझे एक दिन...ये दिल मेरा,,,,
कमबख्त इस दिल को इश्क़ बहुत है तुमसे !!
कभी आंखे भी पढ़ो हमारी
मुझ से ज्यादा खुद को ही पाओगे,
हसरत यही है दिल की हर एक लम्हे में
तुम रूबरू रहो...
काश,,,,
कुछ अल्फ़ाज़ मुझे लिखने आ जाए;
ताकि तुम क्या हो मेरे लिए...!!
ये हम तुम्हें बता सके,,,,
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है..
इश्क न हुआ
कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा
कुछ दिखता ही नहीं।
शोर सी है ज़िंदगी मेरी;
सुकून सा है इश्क़ तेरा...!!
बड़े नसीब से तेरा प्यार मिला हैं;
बड़ा हसीन तेरा इंतज़ार मिला हैं...!!
प्यार करना आना चाहिए!!
हो तो सबको जाता हैं!!❤
जो रूह तक जाए,
बस वो रूह का हो जाए।।
जरुरत नहीं फिक्र हो तुम 😘
जो ना कर पाऊँ वो जिक्र हो तुम।।
सुबह सुबह तेरे खयालों से गुज़रे है हम
शायद इस लिए आज इतना महेक रहे हैं हम....
थोड़ी जगह दे दो मुझे;
तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं,,,,
खामोशियां तेरी सुनूं मैं,,,,
और दूर कहीं ना जाऊं मैं,,,,
वह जान बूझकर मेरे बाल बिगाड़ देती है,
उसकी पूरी कोशिश है कि मैं किसी और को अच्छा न लगूँ।।
चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर;
आज इंतज़ार तेरा, दिल को हद से ज्यादा है!
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है..!!
जब चाहने वाला बेशुमार इज्जत करें....❤
तुम्हारे - मेरे बीच..
कुछ भी आख़िरी नहीं
सिवाय आख़िरी सांस के...💖
आप महज़ मिलने का हमसे बहाना तो ढूंढ लो,
दुनिया की नजरों में इसे इत्तफ़ाक़ हम साबित कर देंगे।
सुनो... तुम्हे जितना पढ़ता हूँ...
कम ही लगता हैं।
आ तेरे इश्क़ का
हिसाब कर दुं मैं...
दूं इतनी मोहब्बत...
तुम्हें बेहिसाब कर दुं मैं।।।
याद तुम्हारी सावन सी
और प्रेम हमारा सारस सा।
तुम घाट "प्रिये" काशी तट के
और स्नेह हमारा बनारस सा.💖💖
खता इश्क की हुई है तो सजा भी आशिकाना हो
उम्र कैद की सजा हो और तुम्हारा दिल कैदखाना हो
ओ करीब बहुत हैं,
मगर दूरियों के साथ...!!
हम जी तो रहें हैं
मगर मज़बूरियों के साथ..!!
शाम ओ सहर बस एक ही काम रहता हैं..💞💞
आँखों में तेरी तस्वीर और जुबां पर तेरा ही नाम रहता
हैं...💞💞
2 line shayari
तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पर ये दिल क्यों मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है ❤
2 line shayari
[su_button url="https://www.loveshayariinhindi.co.in/181-best-love-shayari-in-hindi/" target="blank" style="ghost" color="#000000"]Read More[/su_button]
0 Comments