We had a best collection of Hindi Shayari on Positive Attitude , Quotes and Status For Who Had to move their life in a next level because today people crazy to share the Hindi Shayari on whats app and Facebook and also Motivate Yourself By read out Hindi Shayari on Positive Attitude
Hindi Shayari on Positive Attitude:-
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यू आज़माइश ना कर,
जो तेरा है वो तेरे दर पे आएगा ज़रूर,
रोज़-रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश ना कर!!
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर!!
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते!!
हो के मायूस ना यूँ शाम से ढलते रहिए,
ज़िंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए,
एक ही पावं पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिए!!
मैं वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्यूँ की जीतने का मज़ा तभी है, जब हारने का रिस्क हो!!
दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
गर शौके-तसादुम है तो टकराए जमाना,
इक उम्र में पत्थर का जिगर हमने बनाया।
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमां और भी हैं।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया।
ऐ खुदा बस इतनी सी दुआ है तुझसे,
जिस दिन में हार जाऊ तो जितने वाले से ज्यादा चर्चे पाऊं,
हरी बाजी हार कर भी उस हार का मज़ा जीत से ज़्यादा पाऊं!!
हो के मायूस ना यूँ शाम से ढलते रहिए,
ज़िंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए,
एक ही पावं पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिए!!
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पर कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है!!
हिम्मत मत हार रख होसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे क पास चल के खुद समुंदर भी आएगा,
यू थक हार कर ना बैठ ए-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा!!
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर!!
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम।
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि…
हमारी लौट आने की आदत नहीं है।
0 Comments