Sorry Shayari For Girlfriend:
चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो.
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो.
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं,
I Am Sorry Dear...
भूल से भूल को भुला दो जरा, आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको, अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा, सॉरी बेबी.
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
मुमकिन हो अगर तो खुद में तशरीफ रखियेगा,
नामे जिंदगी के बाहर खुराफात ही खुराफात है.
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
दिल से तेरी याद को कभी जुदा तो नहीं किया.
हमने तुझे कभी खफा तो नहीं किया.
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बहेतर था न आना तेरा
वो शख्स जिसे तूने छोड़ने की जल्दी की
तेरे मिज़ाज के सोंच में ढाल भी सकता था
वो जल्दबाजी में खफा हो के चल दिया वरना
नतीजे का कोई हल निकल भी सकता था
तमाम उम्र तेरा मुताज़िर रहा मोहसिन
ये और बात थी के वो रास्ता बदल भी सकता था
तुम्हारे प्यार ने जीना सिखाया मुझे,
अब इस प्यार से दूर मत ले जा मुझे,
हुई जो खता तुम्हारा दिल दुखा के मुझसे,
कर माफ़ उसे और जीना सिखा फिरसे मुझे.
0 Comments