Top 20 Shayari In hindi
कुछ बात तो है तेरी बातों में
जो बात यहां तक आ पहुंची है,
हम दिल से गए,दिल तुम पे गया,
और बात कहां तक जा पहुंची है।
Shayari In hindi
प्यार हमारा भी कुछ इश्कदार होगा,
सोते जगते बस तेरा ही ख्याल होगा,
तू चाहे न आए कभी भी मेरे पास,
फिर भी आंखों में मेरी तेरा ही इंतज़ार होगा।
Shayari In hindi
तुझे देखने के लिए ये दिल तरसता है,
एक तेरी मुस्कान पर ये तुझपे मरता है,
कैसे समझाऊं मैं इस नादान दिल को
जो मेरा होकर भी तेरे लिए ही धड़कता है।
Shayari In hindi
क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।
#motivation
जो दर्द आपणे बाटे है उन्हे सहना तो सिखीये,
जो बात लबो पर रुकी है उन्हे केहना तो सिखीये,
बडी मुश्किल से मिलते है आशियाने आजकल,
हमने दिल मे जगाह दी आप रहना तो सिखीये।
#sad Shayari In hindi
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर!!
Shayari In hindi
हमने तो कभी सोचा ही नहीं था कि,
जो मैं कर रहा हूं वो कोई और करेगा,
कल तक मैं तुझपे मरता था तो कल कोई और मरेगा।
#sad
जितना हंसीन चेहरा होता है
उसपे प्यार का रंग गहरा होता है,
अगर उसे ना संभाल पाए यारों
तो फिर बेवफाई का खतरा होता है।
इश्क कब हो गया पता ही न चला,
कब हम फिदा हो गए उन पे पता ही न चला।
अब उसको देखे बिना रहा नहीं जाता,
हमें उससे प्यार है ये बताया नहीं जाता।
Shayari In hindi
तू मुझे कभी भुला न देना,
मेरे हंसते हुए चेहरे को रुला न देना,
किसी बात पे अगर रूठ भी जाओ मुझसे,
तो भी जुदा हो के मुझको सजा न देना।
Shayari In hindi
तुझसे हम नजदीकियां बढ़ाना चाहते हैं,
हां हम तुम्हें पाना चाहते हैं,
दुनिया भर की सारी तकलीफों से निकाल के,
तुझे उम्र भर हम हंसाना चाहते हैं।
Shayari In hindi
तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में बस तेरा ही नाम है,
अब चाहे तू हां करे या फिर न करे,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है।
Shayari In hindi
हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इन्सान बुरा नही होता,
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से,
हर बार कसूर हवा का नही होता।
बड़ी खूबसूरत नजाकत है ये,
उनके चेहरे पे क्या शिकायत है ये,
दिल तोड़ना तो उनकी आदत में शामिल है,
जब खुद का टूटे तो कहते हैं क्या शराफत है ये।
Shayari In hindi
जरा दूर रहिये मुझसे....
टूटा हुआ हूँ....
चुभ जाऊंगा!
#sad
झलक रहा है उनकी आँखों से अब वज़ूद मेरा..
खुदा करे उन निगाहों को नज़र न लगे....!!!
Shayari In hindi
आप रूठा न करो हमसे
मेरे दिल की धड़कन बंद हो जाती है,
दिल तो आपके नाम कर चुका हूं पहले ही
एक जान ही बाकी है वो भी निकल जाती है।
माना कि हम इजहार नहीं करते,
मतलब ये नहीं कि आपका खयाल नहीं करते,
कितनी बेकरारी में गुजरता है वो दिन
जिस दिन हम आपसे बात नहीं करते,
Shayari In hindi #romantic
तड़पता है वजूद मेरा तुझे आगोश में लेने को....!!
बेचैनी को चैन दे कभी बाहों में भर के मुझे....!!!
Shayari In hindi #sad
जरा सी जिन्दगी में व्यवधान बहुत हैं,
तमाशा देखने को यहाँ इन्सान बहुत हैं,
खुद ही बनाते हैं हम पेंचीदा जिंदगी को,
वरना तो जीने के नुस्खे आसान बहुत हैं।
ना थके हैं कभी पैर,🚶🏾♂
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है....।🏃♂
#motivation
आज वो कुछ रूठे रूठे से हे,
दिल में कुछ बात छुपाए छुपाए से हे,
पल भर भी नहीं देखा हमारी तरफ,
हम ना जाने क्या खता कर बैठे हे।
#sad
0 Comments