Hindi status on love For facebook and whatsapp
Hindi status on love | दोस्तों, Love एक ऐसी चीज है जो किसी को कभी ना कभी होती है अभी तो छोटे उम्र के लड़कों को और लड़कियां को भी Love होता है तो अगर आप कॉलेज में या तो स्कूल में पढ़ते हैं तो आपको यह लव शायरी बहुत पसंद आएगी.आप अपने चाहने वालों को यह शायरी भेज सकते हैं अभी तो व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस रखने के लिए भी कई लोग Hindi status on love खोजते रहते हैं तो यहां हम आपको दे रहे हैं कुछ ऐसे Hindi status on love जो आप व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से Share कर सकते हैं या तो फिर अपने Status में रख सकते हैं.
हम आपको हंड्रेड परसेंट गारंटी देते हैं कि यहां आपके चाहने वालों को पसंद आएगा.अगर आपको भी को यह पसंद है तो आपको भी यहां शायरी स्टेटस पसंद आए तो इस वेबसाइट को जरूर शेयर करें ताकि हमारा मनोबल बना रहे और ऐसी ही नई नई शायरियां लिखते रहे धन्यवाद.
Hindi status on love For whatsapp status
बार बार जाती है नजर क्यों
तुम पर मेरी कलम की..!!शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम
मेरे पिछले जन्म की....!!
काश एक शायरी कभी
तुम्हारी क़लम से ऐसी भी हो...
जो मेरी हो, मुझ पर हो और
बस मेरे लिए ही हो...
उसने हँसकर देखा मुझे, दिल में सवाल सा हो गया
उससे दिल की बात कही और बवाल सा हो गया
मैं हूँ, दिल है, तन्हाई है,
तुम भी होते तो अच्छा होता..
ए ख़ुदा कसमें सच्ची होती तो,
क्या हो गया होता।
उसने खाई थी कसमें इतनी झूठी,
के तू भी मेरे साथ मर गया होता।
हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है,
न जाने किस किस से वफा के वादे किये है तूने !!
जिसके लफ़्ज़ों में हमें अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है..!!
बात कोई और होती तो
हम कह भी देते आप से,
कम्बख्त मोहब्बत हैं
बताई भी तो नहीं जाती !!
कितना प्यार है तुमसे,
कैसे तुमे अपनी शायरी के सहारे बताऊँ....महसूस कर मेरे एहसास को,
अब गवाह मैं कहाँ से लाऊँ...!!
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।
दर्द को दर्द है दर्द कहने लगा
दर्द की आंख से दर्द बहने लगा,,,
दर्द ने जब दिया दर्द को दर्द है
तब से बेदर्द भी , दर्द सहने लगा ।।
हसरतें कुछ और हैं...
वक्त की इल्तजा कुछ और है...
कौन जी सका है...
ज़िन्दगी अपने मुताबिक...
दिल चाहता कुछ और है...
होता कुछ और है...
जरूरी नही कि जिसमें साँसे नहीं
वही मुर्दा हैं..जिसमें इन्सानियत नहीं हैं
वो कौन सा जिन्दा हैं..
इश्क तो काम है
बेरोजगार लोगों का...
जिनकी नौकरी नहीं लगती
वो दिल लगा लेते है....
जला हुआ जंगल,
छुपकर रोता रहा...
लकड़ी उसी की थी,
उस माचिस की तीली में....
जिंदगी में वो अजनबी बन कर आये थे
अब अपने बन कर दूर जा रहे हैं।
कहा है खुदा ने...
खुद से नही मिलेगी मंजिल
चलेगा गिरेगा ठोकर खायेगा
तभी तो मंजिल पाने का मज़ा आएगा।
रहने दो अंधेरो में मुझे
उजालो में अपनो का
असली चेहरा नजर आता है
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है,
एक पल की दूरी मे रो जाते है..
कोई हमे इतना बता दो की, हम ही ऐसे है
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है।
कहते हैं इज्जत दो इज्जत लो
पर हमारी एक आदत है✍✍
हम जो दे देते हैं उसे वापस नहीं लेते।
लोग अक्सर कहते हैं
पैसे कमाने से क्या होगा
भूख तो रोटी से ही मिटेगी
आज भूख पैसे से मिटती है
क्योंकि रोटी बाजार में बिकती हैवो अपनी दरयादिली कुछ ऐसे दिखाता है.....
रोटी दो बांटता है फोटो दस खिचाता है.....!!
मुस्कराहट.....
एक कमाल की पहेली है...जितना बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है...
मेरी बदतमीजियां तो जग जाहीर है ...
लेकिन शरीफो की शराफत .... के ....
निशां क्यों नहीं मिलते .....
दिल परेशान है तेरे बगैर
जिन्दगी बेजान है तेरे बगैरलौट आ फिर से मेरे हमदम
सब कुछ वीरान है तेरे बगैररात की नींद दिन का सुकून
आना कहा आसान है तेरे बगैर
फिरते रहते पागलो की तरह इधर से उधर
लगता नही दिल बहुत नुकसान है तेरे बगैर
इतनी चाहत के बाद भी,
तुझे एहसास ना हुआ...जरा देख तो ले,
दिल की जगह पत्थर तो नहीं....
हक़ीक़त जिंदगी की ठीक से जब जान जाओगे,
ख़ुशी में रो पड़ोगे और ग़मो में मुस्कुराओगे...
ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है ...
जिन्हें खुद की कीमत ... का अंदाज़ा नहीं होता ....
इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछोहर आहट पर लगता है
वो आये है… वो आये है।
Read more:
Collection of Hindi SMS For Love 2019 | Romantic SMS
101+ love Shayari in hindi for girlfriend | Impress Gf in 2019
1000+Love Shayari In Hindi
Top Merry Christmas Greetings 2019 | wishes & Messages..
0 Comments