Love Shayari for Girlfriend
Love Shayari for Girlfriend | आजकल के बच्चों को स्कूल से ही प्यार हो जाता है और वहां स्कूल में ही अपनी Girlfriend या लड़की या अपना Boyfriend बना लेती है और छोटे बच्चे भी Love के चक्कर में गिर जाते हैं
आजकल छोटे बच्चों के हाथ में भी मोबाइल या स्मार्टफोन दिखते हैं आजकल छोटे बच्चे भी Shayari,Status , WhatsApp Status, Facebook Status और Video Status ढूंढते रहते हैं जिसे वह अपनी Girlfriend को इंप्रेस करने के लिए अपने Status में व्हाट्सएप,फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाते रहते हैं.
आज हम आपको दे रहे हैं कुछ ऐसी Love Shayari for Girlfriend जो आपको और कहीं नहीं मिलेगी अगर आपको यह पसंद आती है तो इसे Share जरूर करें ताकि और लोग भी इस Shayari Status को अपनी Girlfriend को इंप्रेस करने के लिए अपने स्टेटस में लगा सके.
दोस्तों दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिनको शायरी लिखने का बहुत शौक होता है लेकिन उनको अच्छा प्लेटफार्म ना पाने के कारण वह लोग यह प्रोफेशन छोड़ देते और तो और कई लोग अपनी शायरियां व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं तो हम आज उन्हीं लोगों के लिए हमारी वेबसाइट पर एक शायरी पब्लिशिंग का ब्लॉग रख रहे जिसमें जो लोग शायरी लिखने में इंटरेस्टेड है वह लोग शायरी लिखकर अपना नाम कर सकते हैं हम उनकी शायरियां उनके नाम से हमारी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे जिनसे उनको प्रचलित होने का मौका मिलेगा तो अगर आप भी शायरी लिखने का शौक रखते हैं तो हमारी वेबसाइट पर आप यहां क्लिक करके शायरी लिख सकते हैं

वो जो सूरत है बड़ी खूबसूरत है।
शिद्दत से तराशी हुई खुदा की एक मुरत है।।
आँखों में नजा़कत और चेहरे पर टपका नुर है।
वो जो चाँद ऊपर है उसकी क्या जरूरत है।।
उसे ही सोचता हूँ ,अब उसे ही ढूँढता हूँ मैं।
ख्वाबों से हकीकत में लाने की अब जरुरत है।।
वो जो सूरत है बड़ी खूबसूरत है।
मोहब्बत से वो नज़रें कुछ बचा के घुमती है पर।।
अक्सर उनकी ही तस्वीर देख देख जीता हूँ।
मिली नहीं तो मर जाऊँगा,मिलने की अब जरुरत है।।
उनकी आँखों से शब्द चुराकर।
मैं अक्सर गजल लिखता हूँ।।
हर गजल में तुम्हे लिखता हूँ।
हर गजल में तेरी ही सूरत है।।
वो जो सूरत है बड़ी खूबसूरत है।
वहाँ तक तो साथ चलो
जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदल जाएँ
वहाँ तुम भी बदल जाना।।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गए सपने...
कुछ गेरो ने बर्बाद किया...
कुछ छोड़ गए अपने...
आंखे तरस गयी तुम्हारा ख्याल आ गया
अब तो चेहरा दिखा दो नया साल आ गया
शायरी से
इस्तीफा दे रहा हूँ दोस्तों,,
किसी बेवफा ने फिर
वफ़ा का वादा किया है ..!!
0 Comments