[BEST 20] shayari on love Hindi sad,Hindi shayari for love sad - 20 ऐसी दर्द भरी शायरियां


shayari on love Hindi sad : दोस्तों लाइफ में कुछ ऐसे पल भी आते हैं जिसमें हम बहुत उदास होते हैं और दुखी भी होते हैं सभी को सभी तरह की खुशियां नहीं मिलती और सभी को सभी तरह के दुख भी नहीं मिलते तो हमें LIFE की इस दुविधा को समझना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए . तकलीफ से भागना ही चाहिए उसका डटकर सामना करना चाहिए सामना करने से ही दुख और दर्द दोनों दूर भागते हैं|

दोस्तों दूसरा यह है की कई सारे लोग अपने दुख और दुविधा को मन में ही छुपाए रखते हैं ना तो फैमिली से कहते हैं ना तो दोस्तों से कहते हैं हम आपको यहां सजेशन देना चाहते हैं कि अपने दुख दुख हो कभी किसी से छुपाए ना अगर आपका नजदीकी कोई विश्वासु फ्रेंड है तो उसको जरूर बताएं क्योंकि आपने सुना होगा दुख बांटने से कम होते हैं और सुख बांटने से बढ़ता है

कई लोग दोस्तों ऐसे भी होते हैं जो अपना दुख कैसे दूसरों को कहें वह सोचकर दुविधा में पड़ जाते हैं उनके पास दोस्त भी बहुत सारे होते हैं लेकिन उनका दुख सुनने वाला कोई नहीं होता OR उन्हें बताना नहीं आता तो आज हम आपको दे रहे हैं कुछ ऐसी चुनी हुई shayari on love Hindi sad - दर्द भरी शायरियां जोकि दर्द भरी शायरी है जिसको सुना कर आप अपना दुख दूसरों को बता सकेंगे |







वो ऐसे गले लगा जैसे मुझको पहचानता हो.

अजनबी होकर अपना सा लगा.
जैसे बरसों से जानता हो
🌹🌹🌹🌹🌹
shayari on love Hindi sad





आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी

पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹🌹
इंतजार में तेरे लम्हा नहीं गूजरता.
चला जाता है ख्याल तेरा
अक्सर नहीं ठहरता.
🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





जाने कहां खो गया है दिल भी मेरा.
कोई आवाज भी दे
तो चूप रहता है
कुछ नहीं बोलता.
🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹
दिल की गलि में तू जाता क्यो नहीं
जो है यहां कोई मूझको भाता कर्मों नहीं
जाने निगाहों को जिसकी तलाश है
वो आता क्यो नहीं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹🌹
एक मंजर किनारे से हर रोज देखता हूं.
कौन है यह दीवाना हर पल सोचता हूं.
🌹🌹🌹🌹
जाने क्यों मिलता नहीं जवाब मुझको
वो मुझे देखकर सोचता होगा
या मै ही उसे देखकर सोचता हूं.
🌹🌹🌹🌹🌹

Shayari on love Hindi sad





दिल की तन्हाई में अब सुकून नहीं आता.
🌺🍂🍂🍁🍂
खयाल तो आते मगर कुछ याद नहीं आता.
🌹🌹🌹🌹🌹
भुल गये सब
एक चेहरा ही तो याद है तेरा .
जो भुला नहीं जाता.

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹🌺🌺

🌹🌹🌹🌹
जागती है ना सोती है
ए धड़कन यूं ही मायूस होती है
🌹🌹🌹🌹🌹
फिर जाकर बैठ जाता हूं खामोश अकेला
आज भी कमी दिल को
तेरी महसूस होती है
🌹🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌲🌲
मेरी बेचैनियों को
ख्वाब सताने लगे हैं.
🌹🌹🌹
जो खाए दिल के जख्म
हम लौटाने चले हैं

यह कौन सी आहट है खुदा

जो चले गए खयाल
वो दोबारा आने लगे है.
🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है…
अल्ज़फों से ज्यादा निगाहो से बया होता है…
🌹🌹🌹🌹🌹
हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है…
इसी एहसास से तो हम को जीने का गुमान होता है…

shayari on love Hindi sad
🌹🌹🌹🌹🌹🌹





🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मत मुस्कुराओ इतना की फूलो को खबर लग जाये,
हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये
🌹🌹🌹🌹🌹
खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी ,
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये…
.🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹
दिल से निकली हे दुआ हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशिया
🌹🌹🌹🌹🌹
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹🌹
दिल को मिला है तू दरिया बनके
ये दिल जीएगा अब जरीया बनके.
🌹🌹🌹🌹
दिल से दूर जाने का ख्याल ना ला
वरना उड़ जाएंगी धड़कने तिनका बनके
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹
इबादत का दिल को मकाम मिल गया
मोहब्बत करके दिल को आयाम मिल गया.
🌹🌹🌹🌹
सारी उम्र जलता रहा दिल आग मे
आज थामा जो तूने हाथ दिल को आराम मिल गया🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹निगाहों सें मेरे दरिया उतर गया.
चलते चलते मैं दो पल ही ठहर गया.🌹🌹

🌹🌹 तू जाने कहां गूम हो गया
आज मिला है तो लगता है🌹
🌹
🌹तू ना रहा मेरा
किसी और का हो गया.🌹🌹

shayari on love Hindi sad





🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मुस्कुराते हैं तो दर्द छुपाने को
और कुछ नहीं नया बताने को.
🌹🌹🌹🌹🌹
और भी बहुत हैं दर्द के जले जमाने में
क्या हम ही मिले तुझे सताने को
🌹🌹🌹🌹🌹

shayari on love Hindi sad





मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पेगाम हैं

“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
🌹🌹🌹🌹🌹🌹





हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,

दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…
🌹🌹🌹🌹🌹🌹





किस्मत पर एतबार किसको है
मिल जाय ख़ुशी तो इंकार किसको है

कुछ मेरी मजबूरियां हैं मेरी जान,
वरना जुदाई से प्यार किसको है!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹





क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी प्यारे,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


Final Words:


दोस्तों जिंदगी है तो गम और खुशी आती जाती रहती है कोई हमें छोड़कर जाए या आए से हमें कोई फर्क है नहीं पढ़ना चाहिए. Hame Life आराम से जीनी चाहिए किसी पर डिपेंडेंट नहीं रहना चाहिए.तो आज हमने जो आपको shayari on love Hindi sad अगर आपको पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें शेयर करने के लिए नीचे जो बटन दिए हैं व्हाट्सएप और बाकी सब उस पर क्लिक करें और फ्रेंड को जरूर शेयर करें