Top 8 hindi वैलेंटाइन डे Shayari for boyfriend and girlfriend.
दोस्तों हम जानते हैं कि वैलेंटाइन डे के दिन हम अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को SMS या वैलेंटाइन शायरी भेजते हैं जिससे उनके पता चलता है कि वह आपको कितना प्यार करते हैं.
यहां में Top 8 वैलेंटाइन शायरी लिखी हुई है जो आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को शेयर करके अपना वैलेंटाइन डे लव दिखा सकते हैं।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।।
हैपी वैलेंटाइन डे ।। Valentine day Shayari
तुम मिल जाओ यही दुआ करते है,
इस वैलेंटाइन डे से बन जाओ मेरी यही आशा करते है,
प्यार में हर रश्मे हर फर्ज को निभाते है,
इसलिए हर साल आप लिए तो वैलेंटाइन डे तो मनाते है।। Valentine day Shayari
अपने मम्मी पापा की दुलारी लगती हो,
तुम दुनिया से न्यारी लगती हो,
हम तुम्हे प्यारे लगे ना लगे,
तुम मुझे जान से ज्यादा प्यारी लगती हो ।
हैपी वैलेंटाइन डे।। Valentine day Shayari
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद,तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम Happy Valentine Day.।। Valentine day Shayari
दोस्ती के तोहफे हर किसी को नहीं मिलते,
यह फूल है वह जो हर बाग़ में नहीं खिलते,
इस फूल को मुरझाने मत देना,
क्यूंकि मुरझाये हुए फूल दुबारा नहीं खिलते.
HAPPY VELANTINES DAY ।। Valentine day Shayari
दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!!!
Happy Valentine Day।। Valentine day Shayari
छुपाने लगा हूँ आजकल
कुछ राज अपने आप से
सुना है कुछ लोग मुझको
मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं
Happy Valentine’s Day. ।। Valentine day Shayari
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
Happy Valentine’s Day.।। Valentine day Shayari
0 Comments